रक्तदान का लिया जीवन रक्षा का संकल्प
Agra News - आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो एसपी सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया और छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। 118...

आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो एसपी सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान मानवता की सेवा हेतु महादान है अतः रक्तदान करने से हमें भयभीत नहीं होना चाहिए l समर्पण ब्लड बैंक की ओर से उपस्थित डॉ. अशोक चौधरी ने बताया की रक्त को कृत्रिम रूप से प्रयोगशाला में तैयार नहीं किया जा सकता अतः इस पुनीत कार्य के लिए हमें अवश्य आगे आना होगा। 118 स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर में प्रतिभागिता करते हुए हेतु 71 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जॉन अभिषेक मसीह, डॉ. रामकुमार सारस्वत, डॉ. आयशा बेगम, पूर्व स्वयंसेवक कुर्बान, अक्षय, कार्तिक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।