Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsChairman Ramrati Devi Celebrates Diwali with Underprivileged Children in Pinahat
बच्चों व कर्मचारियों के साथ मनाई दीवाली
Agra News - चेयरमैन रामरती देवी और प्रतिनिधि आजाद बाबू ने नगर पंचायत कार्यालय पिनाहट पर दीवाली कार्यक्रम आयोजित किया। कर्मचारियों को शाल, मिष्ठान और कंबल भेंट किए गए। इसके बाद, उन्होंने गरीब बच्चों को मिठाई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 2 Nov 2024 11:33 PM

चेयरमैन पिनाहट रामरती देवी और प्रतिनिधि आजाद बाबू ने नगर पंचायत कार्यालय पिनाहट पर दीवाली कार्यक्रम आयोजित किया। कर्मचारी व सभासदगण मौजूद रहे। कर्मचारियों को दीवाली की बधाई देते हुए शाल, मिष्ठान व कंबल भेंट किए। इसके बाद चेयरमैन दीवाली मनाने के लिए ताल की पार स्थित गरीब बच्चों के घर पहुंची। गरीब बच्चों को मिठाई और पटाखे देकर दीवाली की बधाई दी। पटाखे व मिठाई पाकर गरीब व असहाय बच्चों के चेहरे खिल गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।