मानहानि केस में देवकीनंदन ठाकुर पक्ष हाजिर
Agra News - मानहानि के आरोप में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी अजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि ठाकुर ने एक समाचार पत्र में विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे उन्हें मानसिक आघात...

मानहानि के आरोप में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद में कथावाचक की ओर से उनके प्रतिनिधि पीयूष गर्ग उपस्थित हुए। दौरान सुनवाई प्रतिनिधि ने केस में अपना पक्ष रखने के लिए अगली तारीख नियत करने का आग्रह किया। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात अप्रैल नियत की है। प्रार्थी/अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि तीन दिसंबर को एक समाचार पत्र में कथावाचक ने वाराणसी में कथावाचन के दौरान भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी बताया। इससे प्रार्थी को अत्याधिक मानसिक आघात पहुंचा था। शुक्रवार को अदालत में अजय प्रताप सिंह बनाम देवकीनंदन शर्मा@देवकीनंदन ठाकुर में सुनवाई हुई। प्रार्थी के अधिवक्ता राहुल सोलंकी ने न्यायालय को बताया कि अभियुक्त को नोटिस की पैरवी कर दी है। वहीं, देवकीनंदन के प्रतिनिधि ने कहा कि उनके अधिवक्ता शहर से बाहर हैं वह अगली तिथि पर पत्रवाली में वकालतनामा व जवाब दाखिल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।