Dr B R Ambedkar University Students and Teachers Promote Dowry and Drug-Free India through Cycle Rally साइकिल यात्रा से हजारों को दिया सशक्त भारत का संदेश, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr B R Ambedkar University Students and Teachers Promote Dowry and Drug-Free India through Cycle Rally

साइकिल यात्रा से हजारों को दिया सशक्त भारत का संदेश

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने आगरा और मथुरा में दो दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य दहेज और नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना था। यात्रा में शामिल सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 12 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल यात्रा से हजारों को दिया सशक्त भारत का संदेश

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षकों ने दो जनपदों में निकाली साइकिल यात्रा, दिया दहेज-नशा मुक्त भारत का संदेश आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने हजारों को विकसित भारत, सशक्त भारत का संदेश दिया। नशा मुक्त तथा दहेज मुक्त भारत के निर्माण में दो दिवसीय साइकिल यात्रा का किया गया। इसमें शामिल छात्र और शिक्षकों ने आगरा और मथुरा में हजारों तक संदेश पहुंचाया। साथ ही युवा, ग्रामीण और बच्चों को शपथ दिलायी। विवि ने यात्रा में शामिल सदस्यों को सम्मानित किया।

यात्रा संयोजक प्रो. मनुप्रताप सिंह ने बताया की खंदारी परिसर से विश्वविद्यालय के 50 छात्र और शिक्षक इस साइकिल यात्रा में शामिल हुए है। यात्रा खंदारी परिसर से शुरू होकर रामबाग, पोइया चौराहा, कचनाऊ चौराहा, बल्देव, रमणरेती से होते हुए अगले दिन , मथुरा से होते हुए रैपुरा जाट गांव, कीठम गांव, कैलाश मंदिर होकर फिर से स्वामी विवेकानन्द परिसर, खंदारी तक सफर पूरा किया। दो दिवसीय 160 किलो मीटर की इस यात्रा में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर आगरा और मथुरा के कई गांवों और प्राथमिक विद्यालयों में शपथ ग्रहण कराई। आंगनवाड़ी, ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों से वार्ता हुई। हजारों लोगों तक दहेज मुक्त और नशा मुक्त भारत का संदेश यात्रा के माध्यम से पहुंचाया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि कुलाधिपति के निर्देश पर यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा ही उनके इस यात्रा का संस्मरण तैयार किया जाएगा, जो एक किताब रूपी संरक्षण है। इनके अनुभवों का और आगे आने वाली पीढ़ी को भी सदैव ही ऐसे जागरूक अभियान के लिए उन्हें उत्साहित करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव राजेश कुमार का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।