बौद्धिक संपदा दिलाएगी वैश्विक पहचान
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में आईपीआर पर व्याख्यान का आयोजन -बौद्धिक संपदा के लिए

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में आईपीआर पर व्याख्यान का आयोजन -बौद्धिक संपदा के लिए शिक्षकों को किया गया सचेत, कराएं पंजीकृत
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) सेल द्वारा की ओर से आयोजित व्याख्यान में बौद्धिक संपदा के महत्व को समझाया गया। शिक्षकों को अधिक से अधिक पेटेंट कराने और शोधार्थियों को इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा और आईपीआर सेल के प्रमुख प्रो. गौतम जैसवार ने कहीं। प्रो. आशु रानी ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के विभिन्न रूपों पेटेंट, कॉपीराइट, और ट्रेडमार्क के बारे में समझाया। उन्होंने शिक्षकों को अधिक से अधिक पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क फाइल करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे आने और अपने विचारों को विकसित भारत के उद्देश्य से पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय के शिक्षक और छात्र अपनी नवाचार क्षमता को पहचान आईपीआर के माध्यम से उसका संरक्षण और प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। प्रो. गौतम जैसवार ने 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की। रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र कुमार आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. विनीता सिंह, प्रो. मोहम्मद अरशद, प्रो. बीएस शर्मा, प्रो. आरके अग्निहोत्री, प्रो. एसबी शर्मा, डॉ. राजेश कुशवाहा, अखिलेश पाल, मुकुल यादव, रणविजय, डॉ. अमोल, विपिन, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. कृति शर्मा मौजूद रहीं।
फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।