Old Pension Scheme Demand for Teachers Appointed Before 2005 पुरानी पेंशन बहाली के लिए सौंपा ज्ञापन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsOld Pension Scheme Demand for Teachers Appointed Before 2005

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सौंपा ज्ञापन

Agra News - विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों ने 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली के लिए सौंपा ज्ञापन

विशिष्ट बीटीसी 2001 से 2004 समेत बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 28 मार्च 2005 से पहले नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ा जाए। इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार ने कोई विज्ञापन नहीं निकाला था। प्रशिक्षित विज्ञापित तारीख के क्रम में ही नियुक्तियां दी गईं। इसलिए पुरानी पेंशन के आदेश किए जाएं। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को सौंपा। मंत्री ने शासनादेश का अवलोकन कर आला अफसरों से बात की है। साथ ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक चौ. सुरजीत सिंह, मंत्री हरिओम यादव, डॉ. जगपाल चौझरी, सुनील रावत, जितेंद्र और विजयपाल नरवार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।