Police Arrests Gangrape Accused Yogesh in Kasganj Encounter कासगंज गैंग रेप कांड: आरोपी योगेश पुलिस मुठभेड़ में घायल , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrests Gangrape Accused Yogesh in Kasganj Encounter

कासगंज गैंग रेप कांड: आरोपी योगेश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Agra News - कासगंज में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में शामिल फरार आरोपी योगेश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से योगेश घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
कासगंज गैंग रेप कांड: आरोपी योगेश पुलिस मुठभेड़ में घायल

कासगंज कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों हुई नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों में शामिल फरार आरोपी योगेश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की दिन रात ततारपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से आरोपी पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस गैंगरेप के मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी ली। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने शुक्रवार की दिन रात बताया कि, शहर कोतवाली पुलिस रात्रि में चेकिंग करने में लगी थी, तभी चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी और पुलिस पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान एक गोली बाइक सवार को लगी, जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश बताया। पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की योगेश विगत दिनों 10 अप्रैल को नाबालिग से हुई गैंगरेप की घटना में शामिल रहा है‌। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से गैंगरेप में नाबालिग डराने धमकाने मैं इस्तेमाल किए गए तमंचे को बरामद किया है। इसके अलावा तमंचे के बल पर गैंगरेप पीड़िता से लूट गए उसके कान के कुंडल भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस घायल आरोपी योगेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगरेप की घटना में अभी तक सभी 11 आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।