Sapa MP Ramjilal Suman Assured of Security Amid Karni Sena Gathering प्रशासन ने ली है सुरक्षा की गारंटी: सुमन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSapa MP Ramjilal Suman Assured of Security Amid Karni Sena Gathering

प्रशासन ने ली है सुरक्षा की गारंटी: सुमन

Agra News - सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का डर नहीं है, जबकि करणी सेना कुबेरपुर में इकट्ठा हो रही है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की गारंटी दी है। सांसद ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस के आला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासन ने ली है सुरक्षा की गारंटी: सुमन

करणी सेना के शनिवार को कुबेरपुर में इकट्ठा होने, सांसद आवास की ओर बढ़ने की आशंका के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का कहना है कि उन्हें किसी तरह का भय नहीं है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की गारंटी ली है। शुक्रवार को वे अपने आवास पर समर्थकों के साथ बातचीत करते रहे। सांसद सुमन ने गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद सपाइयों के दल ने पुलिस के आला अधिकारियों से शनिवार को शांति मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने मार्च की अनुमति नहीं दी है। इस सवाल पर सांसद सुमन का कहना था कि अनुमति देना न देना प्रशासन का मसला है। उनका विवेक है। अपनी सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का डर नहीं है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने सुरक्षा की गारंटी ली है। अफसरों ने कहा है कि इस बार कोई आवास के आसपास भी नहीं फटक पाएगा। उनके आश्वासन से वह संतुष्ट हैं। आवास और आसपास सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ाए गए हैं। इधर, उनके आवास पर लगातार समर्थकों की आवाजाही लगी रही। इस बीच समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ सांसद का हास-परिहास भी चलता रहा। रणजीत सुमन, अनवींद्र यादव, देवेन्द्र चुल्लू, धर्मेंद्र यादव, गौरव यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।