एआई को समझा तो हर क्षेत्र में मिलेगा फायदा
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया सेमिनार का आयोजन -विभिन्न क्षेत्रों में एआई

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया सेमिनार का आयोजन -विभिन्न क्षेत्रों में एआई के प्रयोग पर व्यक्त किए वक्ताओं ने विचार
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेठ पदम चंद प्रबंधन संस्थान में स्किल यार्ड के सहयोग से डिजिटल मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर सेमिनार हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, विशेषज्ञ तानिया और आकाश, आशीष कुमार ने किया। स्किल यार्ड की तानिया ने बताया कि एआई का उपयोग सही ढंग से करने के लिए उसकी कार्यप्रणाली को जानना आवश्यक है जिससे हमें उचित और प्रभावी परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होनें यह भी बताया कि किसी भी एआई टूल का उपयोग करने के लिए यह बेहद आवश्यक है कि हम एक अच्छा प्रॉम्प्ट दें। आकाश ने बताया कि किसी भी व्यवसाय को बढ़ावा देने और उसे लाभकारी बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। व्यवसायी फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्म्स का उपयोग कर के ग्राहकों का नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। आशीष ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में कौशल होने से छात्र अपने करियर को नयी दिशा दे सकते हैं। संचालन डॉ. जागृति असीजा ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. सीमा सिंह मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।