Shrijhulelal Sai Chalio Festival 51 Jyoti Lit at Kamla Nagar Temple चालिहा पर्व: बहराणा साहिब की 51 ज्योति प्रज्वलित कीं, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShrijhulelal Sai Chalio Festival 51 Jyoti Lit at Kamla Nagar Temple

चालिहा पर्व: बहराणा साहिब की 51 ज्योति प्रज्वलित कीं

Agra News - कमला नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सोनी ने बहराणा ज्योति प्रज्वलित की। कार्यक्रम में श्री झूलेलाल साईं की ज्योति के दर्शन किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 Aug 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on
चालिहा पर्व: बहराणा साहिब की 51 ज्योति प्रज्वलित कीं

श्री झूलेलाल साईं के चालीहा महोत्सव पर्व के अंतर्गत कमला नगर स्थित झूलेलाल मंदिर की ओर से रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बहराणा साहिब की 51 ज्योति प्रज्वलित की गर्इं। मुख्य अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बहराणा ज्योति दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में लोगों ने श्री झूलेलाल सार्इं की ज्योति के दर्शन किये। कार्यक्रम में किशोर बुधरानी ने सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी का शॉल और पटका पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, हरीश मोटवानी, रोहित आयलानी, ईश्वर करचंदानी, गिरधारी लाल कुकरेजा, जनक आस्वानी, गोपाल दास केशवानी, चंद्रभान सुखेजा, विक्की गुरनानी, निक्की ठाकुर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।