SP Delegation Visits Victim Family in Amampur Promises Justice for Kishanpal सपा नेताओं ने बंधाया किशनपाल के परिजनों को ढांढस, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSP Delegation Visits Victim Family in Amampur Promises Justice for Kishanpal

सपा नेताओं ने बंधाया किशनपाल के परिजनों को ढांढस

Agra News - सोमवार सुबह सपा के प्रतिनिधि मंडल ने अमांपुर में मृतक किशनपाल के परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक नादिरा सुल्तान ने परिवार को बताया कि सपा उनके साथ है। प्रतिनिधिमंडल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
सपा नेताओं ने बंधाया किशनपाल के परिजनों को ढांढस

सपा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार की सुबह अमांपुर पहुंचकर मृतक किशनपाल के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने परिजनों से कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ पीड़ित परिवार के साथ है। उसे न्याय दिलाने के लिए जो भी मदद होगी करेंगे। सोमवार को पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने आंबेडकर नगर स्थित घर पर मृतक किशनपाल के पिता वीरपाल से पूरी वारदात के बारे में विस्तृति जानकारी ली। सपा प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार ने बताया कि किशन पाल के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई। उसके बाद रात को बेटे का शव पेड़ से लटका मिला। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया है। वारदात स्थल के आस-पास रहने वाले लोगों से भी बात की है। अमांपुर गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अनीता यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रीना वर्मा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मनसिंह यादव, महिला सभा की उपाध्यक्ष अनु यादव, हमराज परवीन, शवनम माथुर, आरती शर्मा, संगीता शाक्य, जिला सचिव पुष्पेन्द्र यादव, पटियाली विधानसभा महासचिव व मीडिया प्रभारी निर्दोष तिवारी, बादाम सिंह शाक्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।