Special Lakshya-30 Exam for Students in Agra - New Opportunity on April 20 20 अप्रैल को होगी छूटे छात्रों की लक्ष्य-30 परीक्षा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSpecial Lakshya-30 Exam for Students in Agra - New Opportunity on April 20

20 अप्रैल को होगी छूटे छात्रों की लक्ष्य-30 परीक्षा

Agra News - -निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से करायी जाएगी लक्ष्य-30 परीक्षा आगरा। निमित्त मात्र सोसाइटी

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
20 अप्रैल को होगी छूटे छात्रों की लक्ष्य-30 परीक्षा

-निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से करायी जाएगी लक्ष्य-30 परीक्षा आगरा। निमित्त मात्र सोसाइटी की ओर से विशेष लक्ष्य-30 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा अब उन छात्रों के लिए होगी, जिनकी परीक्षा पूर्व में छूट गयी थी। एकेडमिक हैड प्रो. एससी अग्रवाल ने अनुसार परीक्षा 20 अप्रैल को करायी जाएगी। उनके अनुसार पूर्व निर्धारित तिथि 30 मार्च को आयोजित परीक्षा में तकनीकी कारणों और सूचना के अभाव में हजारों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। विद्यार्थियों और अभिभावकों की अपील पर संस्था ने यह निर्णय लिया कि इन सभी छात्रों को एक और अवसर दिया जाएगा, जिससे कोई भी प्रतिभा परीक्षा से वंचित न रह जाए। मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से 30 मेधावी छात्रों का चयन कर उन्हें कोचिंग, निशुल्क मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री, लैपटॉप, ई-लर्निंग टैबलेट, स्मार्ट वॉच और मेडल प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।