Speeding Bolero Hits Motorcyclists in Pinahat Three Seriously Injured बोलेरो की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSpeeding Bolero Hits Motorcyclists in Pinahat Three Seriously Injured

बोलेरो की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल

Agra News - शनिवार दोपहर को पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर विप्रावली गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 15 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
बोलेरो की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल

शनिवार दोपहर को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट -राजाखेड़ा मार्ग स्थित विप्रावली गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने टक्कर मारकर तीन बाइक सवारों को बुरी तरह घायल कर दिया है।‌ उनको पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने आगरा एसनएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरी सिंह का पुरा निवासी सुखबीर सिंह पत्नी गुड़िया व छोटे भाई गोविंद के साथ बाइक से क़स्बा बाजार पिनाहट आ रहे थे। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट - राजाखेड़ा रोड पर गांव विप्रावली रामनगर के पास शनिवार सुबह करीब दस बजे पिनाहट की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक में भीषण टक्कर मार दीं। बाइक सवार गुड़िया देवी, गोविंद सिंह, सुखवीर सिंह, बुरी तरह घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंची।‌जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवगढ़ की है। गांव देवगण निवासी अजय गांव के पास रोड पर खड़ा हुआ था।तभी इको कार ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।