Taj Convention Defeats ITC Mughal by 2 Wickets in Silver Memorial Cricket Tournament होटल ताज कन्वेंशन ने मुगल को 2 विकेट से हराया, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTaj Convention Defeats ITC Mughal by 2 Wickets in Silver Memorial Cricket Tournament

होटल ताज कन्वेंशन ने मुगल को 2 विकेट से हराया

Agra News - तीसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में होटल ताज कन्वेंशन ने होटल आईटीसी मुगल को 2 विकेट से हराया। आईटीसी मुगल ने 14.3 ओवर में 176 रन बनाए, जबकि ताज कन्वेंशन ने 14.1 ओवर में 178 रन बनाकर जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 14 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
होटल ताज कन्वेंशन ने मुगल को 2 विकेट से हराया

तीसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को होटल ताज कन्वेंशन ने होटल आईटीसी मुगल को 2 विकेट से हराया। होटल ताज कन्वेंशन ने टॉस जीता। होटल आईटीसी मुगल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी होटल ताज कन्वेंशन ने 14.1 ओवर में 178 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। ताज कन्वेंशन के पंकज को 35 रन और 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईटीसी मुगल के कुलदीप को 57 रन की पारी के लिए बेस्ट बैटर व दिनेश को बेस्ट बॉलर चुना गया। इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेदा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के चेयरमैन किंशुक जैन ने किया। इस अवसर पर राजीव सक्सेना, अमूल्य कक्कड़, राजेश शर्मा, बल्देव भटनागर, अनुराग शर्मा, आमिरउद्दीन, समीर जिलानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।