Woman Robbed of Gold Necklace in Pinahat Thieves Caught by Locals विवाहिता से जेवर लूटकर भाग रहे बदमाश दबोचे, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWoman Robbed of Gold Necklace in Pinahat Thieves Caught by Locals

विवाहिता से जेवर लूटकर भाग रहे बदमाश दबोचे

Agra News - शनिवार की शाम, विवाहिता लक्ष्मी देवी गुर्जर अपने भाई के साथ घर लौटते समय दो बदमाशों ने उसका सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। बदमाश अरनौटा की तरफ भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 1 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता से जेवर लूटकर भाग रहे बदमाश दबोचे

शनिवार देर शाम को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट-अरनौटा मार्ग स्थित लड़ौआ पुरा गांव के पास भाई के साथ बाइक से घर वापस लौट रही विवाहिता के गले से काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाश सोने का मंगलसूत्र लूट कर अरनौटा की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उनको अरनौटा पुल से पहले दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए दोनों काली पल्सर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोपे का पुरा निवासी लक्ष्मी देवी गुर्जर पत्नी सौरभ सिंह गुर्जर अपने मायका लड़ौआ पुरा आई हुई थी। शनिवार देर शाम करीब छह कस्बा बाजार से खरीदारी करने के बाद अपने भाई अमरपाल गुर्जर के साथ बाइक से गांव वापस लौट रही थी। तभी थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट-अरनौटा मार्ग स्थित लड़ौआ पुरा गांव के पास पीछे से आ रहे काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र, बीस ग्राम सोने की माला और दस ग्राम सोने की जंजीर लूट कर अरनौटा की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अरनौटा पुल के पास बाइक सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पिनाहट पुलिस अपने साथ पकड़कर थाने ले आई है। पूछताछ में जुटी हुई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।