All India Mushaira Held in Aligarh Featuring Poets and Book Launch मुशायरे के साथ हुआ काव्य संग्रह का विमोचन, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAll India Mushaira Held in Aligarh Featuring Poets and Book Launch

मुशायरे के साथ हुआ काव्य संग्रह का विमोचन

Aligarh News - अलीगढ़ में बारगाहे अदब के तत्वावधान में अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुशर्रफ हुसैन महजर के काव्य संग्रह 'जरा आहिस्ता चल' का विमोचन हुआ। शायरों ने अपनी नज्मों से समां बांध दिया। मलिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 5 May 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
मुशायरे के साथ हुआ काव्य संग्रह का विमोचन

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता बारगाहे अदब अलीगढ़ के तत्वावधान में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन अनूप शहर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हुआ। काव्य संग्रह जरा आहिस्ता चल का विमोचन किया गया। शायरों ने अपनी-अपनी नज्म से समा बांध दिया। शायर एवं पार्षद मुशर्रफ हुसैन महजर के नेतृत्व में नसीम नूरी ने कार्यक्रम आयोजित किया। मुशर्रफ हुसैन महज़र के काव्य संग्रह जरा आहिस्ता चल का विमोचन ए रहमान और अतिथियों ने किया। शायर मलिक ज़ादा जावेद को बारगाहे अदब की ओर से मलिक ज्यादा मंजूर अहमद अवार्ड 2025 और शहरयारे अदब का टाइटल भी प्रस्तुत किया गया। जश्ने मुशर्रफ हुसैन मेजर में महज़र आज़र सियानवी अवार्ड 2025 भी प्रस्तुत किया गया।

मलिक ज़ादा जावेद फसीह चौधरी, सैफ बाबर, मुशर्रफ चौधरी, राशिदा बाकी हया, मैराज निशात, मुशर्रफ महज़र डॉ. उवैस जमाल शम्सी, डॉ. मुजीब शहज़र जॉनी फास्टर, डॉ. वसी बैग बिलाल मंसूर अदब पहास्वी, फरजाना नसीम, डॉ. राशिद उल इस्लाम, नसीम नूरी शरीफ खान सामिर, शाकिर अली अपने कलाम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रिटायर्ड जज जहीरूद्दीन, शायर मलिक ज़ादा जावेद, फसीह चौधरी, हाजी नूरुद्दीन नूरी, डॉ. सैयद जावेद अख्तर, सैफ बाबर, मोहम्मद अहमद शेवन, वसीम राणा पार्षद, नईम खान, इनामुल हक, तफसीर अली बबलू मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।