AMU Entrance Exam Over 13 000 Candidates Participate in B Tech and B Arch Tests बीटेक, बी आर्क और एलएलबी की प्रवेश परीक्षा उमड़े छात्र, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAMU Entrance Exam Over 13 000 Candidates Participate in B Tech and B Arch Tests

बीटेक, बी आर्क और एलएलबी की प्रवेश परीक्षा उमड़े छात्र

Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक और बी.आर्क पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित परीक्षा में 15,821 आवेदकों में से 13,639 ने भाग लिया। परीक्षा देश के सात शहरों में हुई, जिसमें अलीगढ़ में 6,896 अभ्यर्थियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 21 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बीटेक, बी आर्क और एलएलबी की प्रवेश परीक्षा उमड़े छात्र

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक एवं बी.आर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 15,821 आवेदकों में से 13,639 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा रविवार को प्रातःकालीन पाली में एएमयू सहित देश के सात शहरों, नई दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर और कोझिकोड में आयोजित की गई। अलीगढ़ केंद्र पर 6,896 अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा दी। विश्वविद्यालय द्वारा बीएएलएलबी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 6,291 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 5138 परीक्षार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा उपरोक्त सातों शहरों में स्थित केंद्रों पर आयोजित की गई। एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने सहकुलति प्रो. एम मोहसिन खान, प्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अली और उनकी टीम के साथ प्रातःकालीन पाली के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया, जिनमें वीमेन्स कालिज तथा कैमिस्ट्री, बॉटनी, जियोलॉजी और कामर्स विभाग शामिल हैं। द्वितीय पाली में प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एम. मोहसिन खान ने प्रॉक्टर और उनकी टीम के साथ तिब्बिया कालिज, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गल्र्स, एएमयू गल्र्स स्कूल और यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक ब्वायज जैसे अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीब उल्लाह जुबेरी ने बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रबंधित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से परीक्षा आयोजित कराने में सहयोग देने के लिए शिक्षकों एवं अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।