एएमयू टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव 23 को, देर रात आएगा परिणाम
Aligarh News - एएमयू टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव 23 को, देर रात आएगा परिणाम- आठ अप्रैल को जारी होगी वोटर्स की सूची, 16 अप्रैल को नामांकन अलगीढ़ । कार्यालय संवाददाता अली

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव 23 को, देर रात आएगा परिणाम- आठ अप्रैल को जारी होगी वोटर्स की सूची, 16 अप्रैल को नामांकन अलगीढ़ । कार्यालय संवाददाता
अलीगढ़ मुस्लिम विवि टीचर्स एसोसिएशन की चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई। 23 अप्रैल को चुनाव में वोट पड़ेंगे। वहीं परिणाम देर रात तक जारी किया जाएगा। नामांकन का आखिरी तिथि 16 अप्रैल रखी गई है।
अलीगढ़ मुस्लिम विवि टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रो. आफताब आलम द्वारा कर दी गई है। वोटर्स की सूची आठ अप्रैल को स्टाफ क्लब में लगा दी जाएगी। नए सदस्यों के लिए फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल होगी। नए सदस्यों पर आपत्ति भी 13 अप्रैल तक ही ली जाएगी। वोटर्स की संशोधित सूची 13 की शाम तक चस्पा कर दी जाएगी। 14 अप्रैल से फार्म की बिक्री शुरू होगी और 16 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 18 अप्रैल को जो कैंडिडेट अपना नाम वापस लेना चाहेंगे वह ले सकेंगे। उसके बाद अलॉटमेंट सीरियल नंबर जारी किया जाएगा। 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। उसके बाद शाम 5.30 से वोटो की गिनती की जाएगी। चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।