किसान पर हमले के मामले एक परिवार के चार लोगों पर केस
Kannauj News - तालग्राम में एक किसान पर उसके पड़ोसी और उसके परिवार के चार सदस्यों ने जमीन के विवाद को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। किसान राजकुमार शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल कन्नौज रेफर...

तालग्राम, संवाददाता। रंजिश को लेकर किसान पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने लाठी- डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दंपति और उनके दो पुत्रों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के कस्बा तालग्राम मोहल्ला नक्कालान निवासी राजकुमार शाक्य पुत्र स्व. नाथूराम ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पड़ोस के रामभजन उर्फ गब्बर पुत्र चेतराम ने बुधवार की रात गाली गलौज किया। विरोध पर अपने पुत्र रितिक, नितिन व पत्नी सूरजमुखी के साथ दरवाजे पर आकर हमला कर दिया। जिससे किसान राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें नाजुक हालत में सीएचसी तालग्राम से जिला अस्पताल कन्नौज रेफर किया गया था। पुलिस ने घायल किसान की तहरीर पर चारों आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।