जल समस्या को लेकर बीडीओ की चेतावनी
Mirzapur News - जल निगम और कार्यदाई संस्था कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराए गए। खंड विकास अधिकारी ने गर्मियों में पेयजल संकट से बचाने के लिए बैठक की। ग्राम प्रधानों ने पाइपलाइन और पानी की आपूर्ति में रुकावटों की...

कार्य में देरी पर जल निगम व कार्यदाई संस्था जिम्मेदार पड़री। ब्लाक सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता ने जल जीवन मिशन, जल निगम अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। गर्मियों में ग्रामीणों को पेयजल संकट से बचाने के लिए यह बैठक हुई। ग्राम प्रधानों ने पाइपलाइन डैमेज और पानी आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की, जबकि अधिकारियों ने 90% कार्य पूर्ण होने का दावा किया। बीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, गर्मियों में ग्रामीणों को परेशानी न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।