Inclusive Childhood Day Care Center for Disabled Children in Aligarh बचपन डे केयर सेंटर पर पढ़ेंगे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsInclusive Childhood Day Care Center for Disabled Children in Aligarh

बचपन डे केयर सेंटर पर पढ़ेंगे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे

Aligarh News - अलीगढ़ में कृष्णानगर क्वार्सी पर 'बचपन डे केयर सेंटर' मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष नर्सरी का संचालन कर रहा है। यह केंद्र दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों की देखरेख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 8 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बचपन डे केयर सेंटर पर पढ़ेंगे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे

दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों संचालित है बचपन डे केयर सेंटर जिला दिव्यांगजन की ओर से कृष्णानगर क्वार्सी पर संचालित है विशेष नर्सरी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

बचपन डे केयर सेंटर मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों का सहारा बनेगा। जिला दिव्यांगजन विभाग की ओर से

कृष्णानगर क्वार्सी पर विशेष नर्सरी संचालित की जा रही है, जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों की देखरेख की जा रही है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने ने बताया कि महानगर में कृष्णानगर क्वार्सी बाईपास रोड पर बचपन डे केयर सेंटर संचालित है। जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों के लिए विशिष्ट नर्सरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बचपन डे केयर सेंटर में शारीरिक व मानसिक रूप से पिछड़े बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। गर्दन स्थिर होना, बैठना, खड़ा होना, शौच नियंत्रण, बोलना सही न हो, बच्चे में किसी भी बात को सामान्य बच्चे की तुलना में देर से समझना, बच्चा तेज आवाज पर ही देखता या मुड़ता हो, चमकीली वस्तुओं को देखकर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं करता। एसे बच्चों को यहां रखकर पढ़ाया जा रहा है। इनमें से कोई भी लक्षण आपको अपने बच्चे में दिखाई देता है तो बचपन डे केयर सेंटर तक अपने बच्चे को ला सकते हैं। 03 से 07 वर्ष तक विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रस्त ऐसे बच्चों का सेंटर है। जहां विशेष अध्यापक-अध्यापिकाओं के सहयोग से उनमें बहुमुखी विकास का प्रयास किया जाता है। सेंटर में बच्चों को लाने ले जाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। बच्चों को प्रत्येक वर्ष यूनिफार्म उपलब्ध कराई जाएगी। शैक्षिक सामग्री के साथ ही फिजियोथेरपी व स्पीचथेरपी की सुविधा दी जाएगी। बचपन डे केयर सेंटर या विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में इसको लेकर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।