हॉर्स राइडिंग शो में मारपीट के बाद फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच भेजे जेल
Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट और फिर इमरजेंसी में फायरिंग हुई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है।...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हार्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद ट्रामा सेंटर स्थित इमरजेंसी में फायरिंग में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पहला मुकदमा नगला पटवारी गली नंबर सात निवासी अदि ने दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि एथलेटिक्स ग्राउंड पर चल रहे हॉर्स शो में वॉलंटियरशिप कर रहा था। तभी अचानक जमालपुर निवासी सकलैन, आलमबाग निवासी शोएब हलीम, संभल निवासी जकी उर्ररहमान, ऊपरकोट निवासी अलतमश व वीएम हॉल (एएमयू) निवासी अदिल व अजहर ने गालीगलौज शुरू कर दी। जबरन पकड़कर बेल्ट से मारपीट की। कमर से तमंचा निकालकर बटों से पीटा। आरोप है कि सकलैन ने गोली चला दी, जो मिस हो गई। भीड़ को बढ़ता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उधर, दूसरा मुकदमा एएमयू के सुरक्षा सुपरवाइजर आजाद अहमद बाबू की ओर से कराया गया है। इसमें कहा है कि शाम छह बजे छात्र आदि को घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, तभी करीब सात बजे एमए फाइनल ईयर का छात्र अदील दिखाने के लिए आया। जब वह पर्चा बनवा रहा था, तभी उसके साथ आदि व उसके साथ तीन-चार लोगों ने मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो किसी व्यक्ति ने स्टूल मारा। इससे आजाद व मोहम्मद अहमद (डेलीवेजर) के हाथ में चोट लग गई और फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाकर्मी अदील को बचाकर अंदर ले गए। लिफ्ट के सामने फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी बाहर आए, तब तक आरोपी भाग गया। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नगला पटवारी गली नंबर 23 निवासी मो. वाकिर, नगला पटवारी मोहन नगर कॉलोनी, बरला के गांव परोरा निवासी जैद अलतमश, शोएब हलीम, संभल के कोर्ट गर्वी निवासी अदील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जैद पर 15 व शोएब पर सात मुकदमे
जैद पर वर्ष 2015 से लेकर अब तक 15 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, जानलेवा हमला, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम आदि शामिल हैं। यासिर पर पांच, शोएब पर सात व अदील पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं। शोएब हिस्ट्रीशीटर है। वह, जैद व यासिर पहले भी जेल जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।