आई सेंटर को मिली ऑप्टिकल बायोमीटर मशीन
Aligarh News - अलीगढ़ के रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल ने रोटरी आई सेंटर में एक नई ऑप्टिकल बायोमीटर मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन नेत्र जांच की गुणवत्ता में सुधार करेगी और मरीजों की आंखों के महत्वपूर्ण मापदंडों का सटीक आकलन...

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सेंट्रल की ओर से साथा स्थित रोटरी आई सेंटर को एक अत्याधुनिक ऑप्टिकल बायोमीटर मशीन प्रदान की गई। मंगलवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। यह मशीन रोटरी इंटरनेशनल के ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राप्त हुई है। जिससे नेत्र जांच की गुणवत्ता में सुधार आएगा। रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर नीरज निमेष अग्रवाल, राजीव मित्तल जीडीजीएनडी ने मशीन का शुभारंभ किया। इस ऑप्टिकल बायोमीटर मशीन की सहायता से नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की आंखों की लंबाई, कॉर्निया की वक्रता और अन्य महत्वपूर्ण मापदंडों का सटीक आकलन कर सकेंगे। सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष दिवाकर वार्ष्णेय ने कहा हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराना है। अध्यक्ष अभय महेश्वरी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट रोटरी इंटरनेशनल के सर्वोदय के सिद्धांत पर आधारित है। जिसका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस अवसर पर आशुतोष कुमार, राजीव कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार माहेश्वरी, पीयूष गर्ग, विवेक गुप्ता, आनंद पुंढीर, प्रशांत गुप्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।