Social Media Warning Protect Children from Influencers and Love Jihad Says Nand Kishore Nandu Bhaiya एएमयू में होली न खेली जाए, रचे गए प्रपंच : नंद किशोर, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSocial Media Warning Protect Children from Influencers and Love Jihad Says Nand Kishore Nandu Bhaiya

एएमयू में होली न खेली जाए, रचे गए प्रपंच : नंद किशोर

Aligarh News - - सोशल मीडिय से बच्चों को दूर रखने की अपील की - बोले आजकल रील

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 25 March 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू में होली न खेली जाए, रचे गए प्रपंच : नंद किशोर

- सोशल मीडिया से बच्चों को दूर रखने की अपील की - बोले आजकल रील वाले बाबा हैं, वह संत नहीं हैं

फोटो 00

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

श्री खाटू श्याम सेवा समिति के भजन संध्या में पधारे नंद किशोर नंदू भैया ने एएमयू में होली मनाने से रोकने पर कहा कि पहले तो मना किया जाता है। फिर कैंपस के बाहर हॉल में होली मनाने को कहा जाता है। यह सब एएमयू में होली न खेली जाए। इसका प्रपंच रचा गया।

भजन गायक और श्याम भक्त नंद किशोर नंदू भैया रेलवे स्टेशन रोड स्थित मथुरा नगर में स्थित विशाल गर्ग के आवास पर मंगलवार को प्रेस वार्ता की। बोले समय खराब चल रहा है। सोशल मीडिया का जमाना है। हम इनसे बच्चों को दूर रखने की आवश्यकता है। बच्चों को सोशल मीडिया और लव जिहाद से बचाने के लिए अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताकर दोस्त की तरह रखना होगा। उन्होंने नागपुर की घटना पर दुख जताया। बोले ऐसी घटना से मन द्रवित होता है। एक समुदाय के लोग भय पैदा कर रहे हैं। इसका हम सभी एकजुट होकर ही जवाब दे सकते हैं। योगी सरकार ने जिस तरह से संभल पर शिकंजा कसा वह काबिले तारीफ है। एएमयू ने होली न खेली जाए इसके लिए कई तरह के प्रपंच रचे गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान दे रहे बाबाओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जैन धर्म भी सनातन धर्म का ही हिस्सा है। संत को सरल और सुलभ होना चाहिए। वह संत नहीं हो सकता है, जिसमें लोभ और ख्याति पाने का भाव हो। आज रील वाले संत हैं। धन व वैभव की कामना करने वाला संत नहीं हो सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।