अम्बेडकरनगर-वंचितों के लिए संविधान ही संजीवनी है- प्रदुम्मन
Ambedkar-nagar News - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र में 14 अप्रैल तक स्वाभिमान-स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव ने बाबा साहब के विचारों को फैलाने और सामाजिक...

जहांगीरगंज संवाददाता। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्वाभिमान-स्वमान समारोह का शुभारम्भ किया गया। महेशपुर मंडप गांव में यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाबा साहब के जीवन चित्रण पर चर्चा करते हुए कहा कि शोषितों और वंचितों के हक के लिए संविधान ही संजीवनी है। सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक उत्थान के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण जरूरी है। मुख्य अतिथि ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित लोगों को संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को चलाने का मुख्य उद्देश्य समाज में ऊंच नीच, छुआछूत व भेदभाव को दूर करना है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार गौतम ने किया। इस मौके पर संजीत कुमार, पवन कुमार, विवेक कुमार, महावीर, प्रेमचंद, उषा देवी, सुभावती, सुनीता देवी, इसरावती व विनय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।