अम्बेडकरनगर-घर में सो रही वृद्धा के गले से सोने की चेन छीनी
Ambedkar-nagar News - बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में एक चोर ने रात में सो रही 60 वर्षीय निर्मला देवी के गले से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी...

इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में रात्रि में घर में घुसकर एक व्यक्ति सो रही वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। छीनाझपटी में महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया निवासी निर्मला देवी (60) पत्नी राजकुमार वर्मा रात में अपने घर में अकेले सो रही थीं। बताया जाता है कि छत के रास्ते एक व्यक्ति घर में घुस गया और सो रही निर्मला देवी के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। चेन खींचने के दौरान निर्मला के गले में चोट लगने से वह घायल हो गईं। उन्होंने हल्ला गुहार मचाया, मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तो चोर फरार हो चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने महिला ने तहरीर दी है, जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।