बाढ़ प्रभावित गांवों में कटान रोकने का पर्याप्त इंतजाम किए जाए
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज में आलापुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के सदस्यों ने समाजसेवी मित्रसेन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बाढ़ और कटान की समस्या के समाधान की मांग की।...

जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र में हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में बाढ़ व कटान की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के सदस्यों ने समाजसेवी मित्रसेन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी आलापुर को सौंपा। भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मित्रसेन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ आने के समय विगत तीन चार वर्षों से कटान हो रही है। कटान होने से कृषि योग्य जमीन नदी में समा जा रही है। अगर कटान जारी रही तो गांव की आबादी भी प्रभावित होगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी कृषि करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है। कटान होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने सरयू नदी में जमी गाद को साफ किए जाने, मांझा कम्हरिया अराजी देवारा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित गांव में हो रही कटान को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने, बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों व किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। ज्ञापन देने से पहले भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित रहने वाले इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर किया। ज्ञापन देने वालों में रामधनी, जयराम यादव, मनदीप, विनोद, विमलेश, अखिलेश , कुसुम, शुकुली, ज्ञानमती, प्रकाश, दीपक, इन्द्रेश, अजय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।