Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsHealth Camp Organized in Rohanpara Village 84 Patients Examined
शिविर में 84 मरीजों का हुआ इलाज
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के भीटी तहसील के रोहनपारा गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 84 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच शामिल थी। वरिष्ठ सर्जन डॉ बिपिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 3 April 2025 11:59 PM

अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के रोहनपारा गांव स्थित काली चौरा परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने लगभग 84 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान सुनील सिंह ने किया। शिविर में आने वाले मरीजों के ब्लड प्रेशर के साथ साथ शुगर की भी जांच की गई। वरिष्ठ सर्जन डॉ बिपिन वर्मा ने इलाज के साथ ही मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक भी किया। इस मौके पर जितेंद्र, भाजपा नेता कुलदीप सिंह, संतोष, विनोद, राजेश, हरिओम, मित्रसेन, अनुराग, उमेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।