जिले में कड़ी निगारानी के बीच हुई सीडीए और एनडीए की परीक्षा
गाजियाबाद में 23 केंद्रों पर सीडीएस और एनडीए की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन हुआ। सीडीएस में उपस्थिति 60.14% से 57.22% रही, जबकि एनडीए में 74.77% से 74.40% रही। परीक्षा के लिए 11,000 से अधिक...

गाजियाबाद। जिले में 23 केंद्रों पर रविवार को कड़ी निगरानी के बीच राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (सीडीएस)और नौसेना अकादमी (एनडीए) की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया। सीडीएस की पहली पाली में 60.14, दूसरी पाली में 59.73 और तीसरी पाली में 57.22 फीसदी उपस्थिति रही। जबकि एनडीए परीक्षा की पहली पाली में 74.77 फीसदी और दूसरी पाली में 74.40 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से किया गया। परीक्षा के लिए 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हुई, जिसमें कुल 3417 में से 2055 ने परीक्षा दी और 1362 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 के बीच आयोजित दूसरी पाली कुल 3417 में से 2041 ने परीक्षा दी और 1376 ने परीक्षा नहीं दी। जबकि शाम चार बजे से छह बजे के बीच हुई तीसरी पाली में कुल 1620 में से 935 अभ्यर्थी उपस्थित और 685 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी)की परीक्षा का आयोजन 15 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे के बीच हुई। पहली पाली में कुल पंजीकृत 6309 में से 4717 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1592 ने परीक्षा नहीं दी। जबकि दूसरी पाली में कुल 6309 में से 4694 परीक्षा में शामिल हुए और 1615 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
परीक्षा के दौरान हर केंद्र की कड़ी निगरानी की गई। हर केंद्र पर अधिकारी मौजूद रहे, जबकि केंद्रों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों को सख्त चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। किसी को भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट या बैग ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। कलाई घड़ी, मोबाइल, ब्लूटुथ आदि सभी तरह की वस्तुओं को बाहर ही जमा करा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।