Abhimanyu Lodhi Commits Suicide Amid Divorce Pressure from Wife तलाक देकर पत्नी मांग रही थी पांच लाख, युवक ने जान दी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAbhimanyu Lodhi Commits Suicide Amid Divorce Pressure from Wife

तलाक देकर पत्नी मांग रही थी पांच लाख, युवक ने जान दी

Lucknow News - आलमबाग में 35 वर्षीय अभिमन्यु लोधी ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी प्रीति तलाक देकर पांच लाख रुपए मांग रही थी। अभिमन्यु और प्रीति का पिछले छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
तलाक देकर पत्नी मांग रही थी पांच लाख, युवक ने जान दी

आलमबाग स्थित घर के बरामदे में अभिमन्यु लोधी (35) ने फांसी लाग ली। परिवार वालों का आरोप है कि पत्नी तलाक देकर पांच लाख रुपए देने का दबाव बनाकर परेशान कर रही थी। आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मवैया निवासी भाई विजय के मुताबिक अभिमन्यु ने तीन वर्ष पहले हरदोई के संडीला की प्रीति नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था। प्रीति पहले से शादीशुदा थी। उसका अपने पति से अलगाव हो चुका था। छह माह पहले अभिमन्यु का किसी बात को लेकर प्रीति से विवाद हो गया था। इसके बाद से प्रीति आशियाना इलाके में अलग रह रही थी। वहीं, मां रामजानकी का आरोप है कि प्रीति अभिमन्यु से तलाक लेकर पांच लाख रुपए देने का दबाव बना रही थी। शानिवार को अभिमन्यु का प्रीति से फोन पर झगड़ा भी हुआ था। रविवार सुबह वह सोकर उठी तो अभिमन्यु का शव बरामदे में पंखे से रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।