Missing Youth Found Dead in Suspicious Circumstances with Suicide Note in Jahangirganj क्लीनिक चलाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMissing Youth Found Dead in Suspicious Circumstances with Suicide Note in Jahangirganj

क्लीनिक चलाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज के भभौरा गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी बाइक सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर मिली और सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 21 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
क्लीनिक चलाने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में क्लीनिक चलाने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह लापता हो गया। युवक की बाइक सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर लावारिश हालात में मिली है। पुलिस को युवक का लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात कही है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार निवासी संग्राम श्रीवास्तव (42) पुत्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव भभौरा गांव में नरोत्तमपुर मोड़ पर निजी क्लीनिक चलाने के अलावा रामनगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकले और अपने क्लीनिक पर एक मरीज देखा।

उसके बाद वह अपनी बाइक लेकर क्लीनिक पर से चले गए। इसके बाद दोपहर में पत्नी मनोरमा देवी ने उसके नंबर पर फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। स्कूल पर पता करने पर पता चला कि संग्राम श्रीवास्तव स्कूल नहीं गया था, जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस लापता संग्राम का पता लगा ही रही थी कि रात्रि लगभग नौ बजे उसकी बाइक कम्हरिया घाट श्मशान घाट पर लावारिश हालात में मिली। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। उसकी मोबाइल की लोकेशन मिली है, पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।