बसखारी के 32 बीट सिपाहियों में एंड्रायड फोन का वितरण
Ambedkar-nagar News - इंदईपुर में, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बसखारी थाने के 32 सिपाहियों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरित किए। यह फोन सरकारी कार्यों के लिए दिए गए हैं, ताकि पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर नजर रख...

इंदईपुर। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बसखारी थाने में बुधवार को बीट के 32 सिपाहियों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरित किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार व एएसपी विशाल पांडेय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने आरक्षियों को मोबाइल फोन वितरण किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन को सरकारी कार्य के प्रयोग के लिए वितरित किया गया है। मोबाइल फोन में अपने बीट के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की डाटा तथा उनकी हरकतों पर नजर रखने के लिए मिला है। इसके प्रयोग से अपराध पर अंकुश लगाने तथा शिकायतों के त्वरित गुणवत्ता परक निस्तारण के साथ पुलिस को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मियों के उत्साह में इजाफा होगा। पुलिसकर्मी दोगुनी ऊर्जा से अपने कार्य को संपादित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।