सपा समर्थित प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर। टांडा विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर बरियावन मार्ग पर जिला पंचायत टांडा पूर्वी उत्तरी...

विद्युतनगर। टांडा विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर बरियावन मार्ग पर जिला पंचायत टांडा पूर्वी उत्तरी के समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी कृपा राम वर्मा के चुनाव कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू व कसीम अशरफ ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए पूर्व की सपा सरकार के कार्यों का बखान करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए एक जुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव आगामी विधानसभा की दिशा तय करेगा। कार्यक्रम के अवसर पर मोहम्मद अशरफ अंसारी, गुड्डू पंडित, पप्पू सिंह, मंशाराम वर्मा, मंशाराम यादव, विशाल मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी कृपा राम वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।