झबरेड़ा वासियों को अब मिलेगा शीतल पानी
झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बे के बस अड्डे के पास नगर पंचायत झबरेड़ा की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है। इसका उद्घाटन नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष किरण चौधरी ने
कस्बे के मुख्य बाजार और बस अड्डा के पास आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए पानी पीने की बड़ी समस्या थी। इसको देखते हुए नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा कस्बे के बस अड्डे के पास वाटर कूलर लगाकर दुकानदारों और अन्य लोगों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का कहना है कि कस्बे में आसपास के कई गांवों के लोगों का यहां आना-जाना रहता है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की समस्या को दूर करने के लिए वाटर कूलर लगाया गया है।
कस्बे में शीघ्र ही दो स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी, डॉ जोध सिंह, यशवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, राम्कुमार, सभासद जसवीर सिंह, पवन कुमार, अश्वनी कुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।