हेसालौंग में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हेसालौंग में मजदूर दिवस मनाया। सर्वप्रथम डोमन राणा ने झंडातोलन किया।

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हेसालौंग में मजदूर दिवस मनाया। सर्वप्रथम डोमन राणा ने झंडात्तोलन किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत मजदूर साथियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजेंद्र गोप, विजेंद्र प्रसाद, अमृत राणा, कालेश्वर रजवार, डॉ कृष्णा गोप, गोविंद राम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए। मजदूर दिवस पर मजदूरों के हक अधिकार के लिए संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर मनीष यादव, माना देवी, दिलीप राणा, दिनेश गोप, मदन रवानी, दिलीप रजवार, राजेश गोप, जलेशर रजवार, महेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, खुशलाल साहू, सुरेश तिवारी, देवनारायण गोप ,रमेश प्रसाद, विकास प्रसाद, बबन गोप, महेश गोप, कांदू गोप, बहादुर गोप,कौलेश्वर राम, चंद्रदेव ठाकुर, वासुदेव गोप, हरिप्रसाद, सत्यनारायण ठाकुर, नागो गोप, साखू रवानी, विश्वनाथ रवानी,रामकिशुन रजवार, बुधन भुइयां, राजू गोप, बिंदल रजवार, आर्यन राम, अशोक गोप, बिपत गोप उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।