खबर छपते ही दो माह की समस्या का चंद घंटे में हुआ समाधान
Bahraich News - बहराइच में दरगाह रेलवे क्रासिंग पर उभरे ट्रैक के पास मिट्टी पटाई की गई है, जिससे आवागमन में सुधार हुआ है। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के दो घंटे बाद रेलवे अधिकारियों ने समस्या का समाधान किया।...

बहराइच,संवाददाता। शहर के दरगाह रेलवे क्रासिंग पर उभरे रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी पटाई कर समतल कर दिया गया है। अब वाहन क्रासिंग से होकर सरपट आवागमन करने लगे हैं। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के दो घंटे के अंदर रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर हादसे वाली जगह को दुरुस्त करा दिया है। मोहल्ले के लोगों ने इसके लिए हिंदुस्तान अखबार की सराहना किया। कहा कि दो माह से गंभीर समस्या को लेकर वे लोग रेलवे विभाग का चक्कर काट रहे थे। बहराइच-नानपारा रेल प्रखंड पर अमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है। नई रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं।
दरगाह रेलवे क्रासिंग से होकर निकला ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा दो माह पहले धंस गया है, जिससे दूसरा हिस्सा उभर आया है। इससे आवागमन करने वाले ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन व भारी वाहन पटरियों में फंसकर पलट जा रहे थे। हर रोज पांच से छह वाहन हादसे का शिकार हो रहे थे। ज्यादातर हादसे का शिकार ई-रिक्शा हो रहे थे। इस समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों की ओर से कई बार रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को हिंदुस्तान ने रेलवे ट्रैक में फंसकर पलट रहे वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। खबर छपने के दो घंटे के अंदर रेलवे के अधिकारियों की नींद टूटी। कार्यदाई संस्था पर नकेल कसते ही उभरे भाग के पास मिट्टी पटाई का कार्य शुरू किया गया। दोपहर बाद मिट्टी के समतल कर आवागमन बेहतर कर दिया गया। हिंदुस्तान की ओर से उठाए गए कदम की लोगों ने सराहना किया। हरजीव अग्रवाल ने कहा कि कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे थे। खबर छपने के चंद घंटे में ही दो माह की समस्या का समाधान कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर कार्य करा दिया गया है। ताकि किसी प्रकार से आवागमन करने वाले लोगों को समस्या न उठानी पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।