नर्स की मौत मामले में पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में एक निजी क्लीनिक पर नर्स रूबी की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पिता का कहना है कि घटना को आत्महत्या के रूप में पेश किया जा रहा है, जबकि वे इसे हत्या मानते...

दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक पर नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पिता ने शुक्रवार देर शाम बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पिता ने बेटी की हत्या कर घटना को नया मोड़ देने की साजिश बताया, जिसमें अस्पताल के संचालक व कुछ सहकर्मियों के शामिल होने की बात कही है। हालांकि पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दुलहूपुर कलां सिंघोरिया निवासी मुन्ना लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी छोटी बेटी रूबी (22) कृष्णा पाली क्लीनिक न्योरी में तीन वर्षों से बतौर नर्स कार्य कर रही थी।
शुक्रवार को उसे फोन से सूचना मिली कि उसकी बेटी की अस्पताल के एक कमरे में मौत हो गई। घबरा कर जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो अस्पताल संचालक पिंटू निषाद ने बताया कि रूबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि उन लोगों के पहुंचने पर पुत्री छत पर लेटी अवस्था में मिली। ऐसे में अस्पताल संचालक का कथन खुद सवालों के घेरे में आ गया। पिता ने आशंका जताई कि पुत्री ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर घटना को नया मोड़ देने की साजिश की गई, जिसमें अस्पताल संचालक और कुछ सहकर्मी शामिल हैं। इस संबंध में सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, लेकिन शक के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।