गमछा बेचने खलीलाबाद गए दो युवक हादसे का शिकार, एक की मौत
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज में एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। नेवारी गांव के मोहम्मद आरिफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहम्मद आफताब गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों युवक व्यापार के सिलसिले में गमछा मंडी से लौट रहे...

जहांगीरगंज, संवाददाता। सीमावर्ती जनपद संतकबीरनगर में व्यापार के सिलसिले में गए थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के नेवारी गांव निवासी दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना से नेवारी गांव में मातम पसरा हुआ है। सीमावर्ती जिला संतकबीरनगर के खलीलाबाद बाजार में गमछे की साप्ताहिक थोक की मंडी लगती है, जिसमें गमछा बेचने के लिए नेवारी दुराजपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (26) पुत्र जलालुद्दीन और मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद मुस्तफा गए हुए थे। सोमवार को दोनों युवक मंडी से व्यापार करने के बाद बाइक से लौट रहे थे। वे थाना क्षेत्र धनघटा के मुखलिसपुर बाजार पहुंचे थे कि अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मोहम्मद आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद आफताब गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही नेवारी गांव में मातम छा गया। मृतक युवक के घर पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।