बरसीम के खेत में दिखाई दिया 15 फीट लंबा अजगर, जुटी भीड़
Amroha News - रहरा, संवाददाता। गंगा तटबंध के नजदीक बरसीम के खेत में सोमवार सुबह करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित

गंगा तटबंध के नजदीक बरसीम के खेत में सोमवार सुबह करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर विभागीय जंगल में छोड़ दिया। वहीं अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव सिरसा कलां निवासी सुरेश पुत्र हीरालाल का खेत गंगा तटबंध के नजदीक है। सोमवार सुबह उसके परिवार की महिलाएं बरसीम लेने पहुंची तो वहां बड़ा सांप पड़ा था। सांप को देखकर महिलाओं की चीख निकल गईं, उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने सांप को बोरे में भरकर पौरारा वन विभाग के जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम में शामिल सत्यपाल सिंह और चंद्र सिंह ने बताया कि सांप की लंबाई करीब 15 फीट थी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में कई अजगर देखे जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।