BJP Leader Accused of Assaulting CMO Amid Ultrasound Center Sealing Controversy सीएमओ से धक्का-मुक्की व खींचतान में भाजपा की जिपं सदस्या पति समेत 23 पर मुकदमा दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBJP Leader Accused of Assaulting CMO Amid Ultrasound Center Sealing Controversy

सीएमओ से धक्का-मुक्की व खींचतान में भाजपा की जिपं सदस्या पति समेत 23 पर मुकदमा दर्ज

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। भाजपा नेता एवं जिपं सदस्या पति व सीएमओ के बीच हुई धक्का-मुक्की एवं खींचतान के मामले में फजीहत के बाद सीएमओ ने तहरीर दी तो आनन-फानन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 5 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ से धक्का-मुक्की व खींचतान में भाजपा की जिपं सदस्या पति समेत 23 पर मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता एवं जिपं सदस्या पति व सीएमओ के बीच हुई धक्का-मुक्की एवं खींचतान के मामले में फजीहत के बाद सीएमओ ने तहरीर दी तो आनन-फानन में मुकदमा दर्ज हो गया। इसमें जिला पंचायत सदस्या पति व उनके साथियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शनिवार को सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने नगर के रहरा अड्डे स्थित गंगा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सील ठोक दी थी। सीएमओ का कहना है कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्या पति एवं भाजपा नेता पिंटू भाटी ने अपने साथियों के संग मिलकर हंगामा किया था।

सेंटर की सील खुलवाने के लिए दबाव बनाया। धक्का मुक्की करने के साथ ही सीएमओ की गाड़ी में अपनी कार से टक्कर मारने का प्रयास किया। इसके बाद शहर के पांच सेंटरों पर पिंटू भाटी ने अपनी मौजूदगी में कार्रवाई कराई। इसके बाद सीएमओ बिना कोई तहरीर दिए जिला मुख्यालय चले गए। धक्का मुक्की एवं खींचतान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने रविवार को पिंटू भाटी, सेंटर संचालक धमेंद्र सिंह, बुशरा व 15-20 अन्य के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पिंटू भाटी, धर्मेंद्र, बुशरा व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुशरा बिना डिग्री अवैध तरीके से अल्ट्रसाउंड कर रही थी। इन आरोपों में दर्ज हुआ मुकदमा हसनपुर। सीएमओ ने पिंटू भाटी, बुशरा व धर्मेंद्र पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाकर पीसीपीएनडीटी अधिनियम का उल्लंघन करने या उल्लंघन में सहयोग करने, बिना योग्यता आम-जन से धोखाधड़ी कर अवैध धन अर्जित करने, सीएमओ की सरकारी गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश, सीएमओ के संग अर्दली व चालक को गाली देने, सील सेंटर को जबरन खुलवाने का प्रयास करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और बदसलूकी करने जैसे आरोप लगाए हैं। घटना की वीडियो बनाकर सरकारी तंत्र में खौफ पैदा करने की मंशा से वायरल करने का आरोप भी लगा है। जानकारों के मुताबिक इनमें कई धारा काफी गंभीर बताई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विरोधी दलों ने उठाए सवाल हसनपुर। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह व पिंटू भाटी के बीच खींचतान व धक्कामुक्की का वीडियो वायरल होने के बाद विरोधी दल के लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के राहुल गांधी ने मामले को लेकर ट्वीट भी किया है। स्थानीय स्तर पर दूसरी पार्टी के लोगों ने भी कटाक्ष किया। लिहाजा शनिवार को घटना के बाद चुपचाप चले गए सीएमओ ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। आला अफसरों के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।