दहेज में कार और 50 लाख मांगने में सात पर केस
Amroha News - अमरोहा। दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगो

दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव इकौंदा निवासी किसान रमेश चौधरी ने 11 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी विनीता की शादी मुरादाबाद की प्रतिभा कॉलोनी पारसनाथ निवासी निशांत के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में विनीता को कम दहेज लाने के ताने दिए जाने लगे। ससुराल वाले मायके से स्कॉर्पियो व 50 लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाते थे। विवाद के बीच 31 जनवरी को ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज पीड़िता विनीता फिलहाल मायके में रहती है। आरोप है कि बीती दो फरवरी को विनिता मायके में थी, उसी दौरान वहां पहुंचे निशांत ने दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर साथ रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने शिकायत डिडौली पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब अदालत के आदेश पर मामले में पति निशांत समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।