Police Arrests Fugitive Cattle Smuggler in Bilgram फतेहपुर के मवेशी तस्कर को पुलिस ने पकड़ा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Arrests Fugitive Cattle Smuggler in Bilgram

फतेहपुर के मवेशी तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

Hardoi News - बिलग्राम कोतवाली की पुलिस ने फतेहपुर निवासी मवेशी तस्कर अजु अली को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 18 मई 2024 को मवेशियों को ट्रक में ले जाने के आरोप में की गई थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गोशाला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 16 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर के मवेशी तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली की पुलिस ने फरार चल रहे मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह फतेहपुर का रहने वाला है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया, 18 मई 2024 को बिलग्राम कोतवाली में दो आरोपितों के खिलाफ ट्रक में मवेशियों को लेकर कहीं ले जाने का आरोप था। इसमें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में ले लिया था। ट्रक में लदे मवेशियों को उतारकर गोशाला भेजा था। इसमें तीन मवेशी मृत अवस्था में मिले थे। आरोपितों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसमें बिलग्राम पुलिस जांच करने में जुटीं हुई थी। इसी दौरान फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर निवासी गाजीपुर अभियुक्त अजु अली को गिरफ्तार किया गया। उसे पकड़ने में शामिल रही पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, अतिरिक्त निरीक्षक हाकिम सिंह, हेड कांस्टेबल रजनेश, कांस्टेबल शिवकुमार, विवेक कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।