पालिका बोर्ड में 63 करोड़ का बजट पास
नगर पालिका डोईवाला की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 63 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। इसमें 87 निर्माण कार्यों के लिए 512.98 लाख रुपये की धनराशि का प्रस्ताव भी शामिल है। विधायक...

नगर पालिका डोईवाला की बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 63 करोड़ का बजट पारित किया गया। बुधवार को नगर पालिका डोईवाला के सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में किया गया। बोर्ड बैठक में विशेष प्रस्ताव के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय 63.35 करोड़ एवं अनुमानित व्यय 62.70 करोड़ और अनुमानित अन्तिम अवशेष 65.35 लाख रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। सदन द्वारा बजट पर विचार विमर्श करते हुए बजट प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त वार्डों में 512.98 लाख रुपये की धनराशि से 87 निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया। पारित बजट से पालिका प्रांगण में मीटिंग हॉल, सड़कों की मरम्मत, सैप्टिक टैंक, सोक पिट, जीआईएस मैंपिग का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिये 30 कार्मिक आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने, डेंगू से बचाव के लिए बड़ी फॉगिंग मशीन, स्प्रे मशीन, कीटनाशक औजार क्रय किये जाने, स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 की तैयारियों के लिए कार्य कराये जाने, पालिका स्टोर में खराब एलईडी लाइटों की मरम्मत, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराने पर प्रस्ताव पारित किये गये। इसके अतिरिक्त पालिका द्वारा निर्मित किये गये कैफेटेरिया की नीलामी एवं लाइब्रेरी का संचालन किये जाने के लिए सभासदों की कमेटी गठित करते हुए नीलामी किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में मौजूद विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि पालिका की आय मे वृद्धि किये जाने, जनता को बेहतर सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था प्रदान किये जाने, पालिका के संसाधनों में वृद्धि किये जाने को सुझाव दिये गये। साथ ही प्रत्येक वार्ड की भौगोलिक स्थिति एवं निर्माण कार्य की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्यों के लिए बजट आवंटन किये जाने, मुख्य मार्गों का नामकरण शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने का भी सुझाव दिया गया। बोर्ड बैठक मे अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सभासद मनीष धीमान, सुरेश सैनी, कल्पना नेगी, अरूण, राकेश डोभाल, राजेश भटट, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, अमित कुमार, बबीता, गौरव मल्होत्रा, सुशीला सैनी, रियासत अली, सुन्दर लोधी, विनीत, सुनीता सैनी, जमना देवी, रीना कोठारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।