Morradabad Exporters Gain Access to New Terminal for Goods Shipping हिन्द टर्मिनल से अगला कंसाइनमेंट एक्सपोर्ट को जाएगा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMorradabad Exporters Gain Access to New Terminal for Goods Shipping

हिन्द टर्मिनल से अगला कंसाइनमेंट एक्सपोर्ट को जाएगा

Moradabad News - मुरादाबाद के निर्यातकों को अब माल भेजने के लिए नया टर्मिनल मिल गया है। दलपतपुर स्थित हिन्द टर्मिनल पर 47 कंटेनर्स का पहला कंसाइनमेंट पहुंचा है, जिसमें जौ के उत्पाद शामिल हैं। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
हिन्द टर्मिनल से अगला कंसाइनमेंट एक्सपोर्ट को जाएगा

मुरादाबाद। शहर के निर्यातकों एवं कारोबारियों को अपना माल भेजने के लिए दूसरे टर्मिनल की सहूलियत मिल गई है। दलपतपुर स्थित हिन्द टर्मिनल पर 47 कंटेनर्स का पहला कंसाइनमेंट पहुंच गया। अगला कंसाइनमेंट निर्यात के क्षेत्र से जुड़ा होने की संभावना अधिकारियों की तरफ से जाहिर की गई है। मुरादाबाद में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि हिन्द टर्मिनल पर पहला कंसाइनमेंट पलवल स्थित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो से पहुंचा था सैंतालीस कंटेनर्स के इस कंसाइनमेंट में जौ के उत्पाद थे जिन्हें काशीपुर रवाना कर दिया गया है इनका इस्तेमाल वहां संचालित बीयर यूनिट में किया जाएगा। हिन्द टर्मिनल से अब एक्सपोर्ट का कंसाइनमेंट रवाना करने की तैयारी है। एक्सपोर्ट के कंसाइनमेंट को लेकर एक शर्त है जिसे पूरा किए जाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए टर्मिनल को जाने वाली सड़क की चौड़ाई 12 मीटर की होना जरूरी है। अभी सड़क आठ मीटर चौड़ी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क की चौड़ाई आठ से बढ़ाकर 12 मीटर कराए जाने का काम शुरू किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई बारह मीटर होते ही टर्मिनल से एक्सपोर्ट का कंसाइनमेंट रवाना किया जा सकेगा।

संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि हिन्द टर्मिनल को माल की आवाजाही के लिए अभी पलवल स्थित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो से संबद्ध किया गया है कुछ महीनों बाद मुरादाबाद के आईसीडी की तरह ही यह अंतरदेशीय कंटेनर डिपो के तौर पर कार्य करने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।