स्कूल से हजारों का सामान, पैनल से तांबे का तार चोरी
Amroha News - अमरोहा। प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क

प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सिरसा जट की है। 11 अप्रैल की रात में ताले तोड़कर चोर प्राथमिक विद्यालय में घुस गए। यहां से इन्वर्टर, बैटरी के अलावा एलईडी चोरी कर ली। स्टाफ को घटना की जानकारी अगले दिन विद्यालय पहुंचने पर हुई। मामले में पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, चोरी की दूसरी घटना गांव देहरा मिलक की है। यहां महेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना में ट्यूबवेल पर सोलर पैनल लगा रखा है। बीती दो मार्च की रात चोरों ने पैनल के नीचे लगे तांबे का तार चोरी कर लिया। इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।