New Train Service from Tatanagar to Jaunpur Amritsar Jallianwala Bagh Express Stops जौनपुर में कल से रुकेगी टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew Train Service from Tatanagar to Jaunpur Amritsar Jallianwala Bagh Express Stops

जौनपुर में कल से रुकेगी टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन

टाटानगर में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासियों को गुरुवार से नई ट्रेन सेवा मिल रही है। अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस अब जौनपुर स्टेशन पर ठहराव देगी। यह ट्रेन हर सोमवार और बुधवार को टाटानगर से अमृतसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
जौनपुर में कल से रुकेगी टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन

टाटानगर में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासियों को दूसरी ट्रेन की सुविधा गुरुवार से मिल रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से बुधवार को टाटानगर स्टेशन से रवाना अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को जौनपुर स्टेशन पर बतौर ट्रायल ठहराव देने का आदेश हुआ है। यात्री मिलने पर ट्रेन हमेशा के लिए अप-डाउन में जैनपुर स्टेशन पर रुकेगी। मालूम हो कि जलियांवाला बाग एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार और बुधवार को टाटानगर से अमृतसर के लिए रवाना होती है, जबकि टाटानगर के लिए जौनपुर में प्रत्येक गुरुवार व शनिवार सुबह में मिलेगी। रेलवे जोन ने शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन मार्ग और समय बदलकर दिसंबर में उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्टेशन पर ठहराव दिया था। दोनों ट्रेनों से पूर्व टाटानगर से जौनपुर के लिए कोई ट्रेन सेवा नहीं थी। यात्री बनारस में उतरकर बस से जौनपुर और आसपास के क्षेत्र में आवागमन करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।