बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर प्राइवेट बस ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मारी, छह घायल
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। गुरुवार रात बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर प्राइवेट बस ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। उसमें सवार चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो

गुरुवार रात बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर प्राइवेट बस ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। उसमें सवार चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
शहर के मोहल्ला फाजलपुर निवासी जगपाल का परिवार गुरुवार को खेत पर गेहूं की फसल काटने भैंसा बुग्गी से गए थे। रात करीब आठ बजे सभी लोग बुग्गी से वापस लौट रहे थे। बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर फाजलपुर फाटक के निकट प्राइवेट बस ने बुग्गी में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी पलट गई तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुग्गी में सवार जगपाल की पत्नी रामवती, अमित की पत्नी पवन पुत्री स्वाति परिवार की ही छाया, कश्मीरी, शांति घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जमा भीड़ ने शोर मचाते हुए बस में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।