Fire Destroys 10 Bigha Wheat Crop in Ajimnagar Police and Fire Brigade Respond गेहूं की दस बीघा खड़ी फसल जलकर बर्बाद, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFire Destroys 10 Bigha Wheat Crop in Ajimnagar Police and Fire Brigade Respond

गेहूं की दस बीघा खड़ी फसल जलकर बर्बाद

Rampur News - अजीमनगर थाना क्षेत्र के दिलपुरा गांव में आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही। ग्राम प्रधान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं की दस बीघा खड़ी फसल जलकर बर्बाद

अजीमनगर थाना क्षेत्र में आग से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आज को जंगल में फैलने से बचाया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दिलपुरा गांव का है। कुम्हारिया निवासी हाजी शाकिर दिलपुरा में जमीन है। जमीन में गेहूं की खड़ी फसल तैयार हो चुकी थी। मंगलवार शाम अचानक गेहूं के खड़े खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही जो की इंचार्ज रजनीश कुमार एवं उप निरीक्षक विकास राजपूत मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आग पर काबू पाने में कामयाब रही। लेकिन तब तक किसान की 10 बीघा जमीन में गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी। ग्राम प्रधान अफरोज अली खान जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।