Old Saryu Bridge in Gorakhpur Undergoes Repairs IIT BHU to Assess Strength ऊपर से चमकने लगा सरयू पुल, अब होगी मजबूती की जांच, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsOld Saryu Bridge in Gorakhpur Undergoes Repairs IIT BHU to Assess Strength

ऊपर से चमकने लगा सरयू पुल, अब होगी मजबूती की जांच

Gorakhpur News - गोरखपुर के बड़हलगंज में सरयू के पुराने पुल की मरम्मत की गई है, जिससे वह नया जैसा दिखने लगा है। हालांकि, आईआईटी बीएचयू की टीम पुल की मजबूती की जांच करने आएगी। पुल पर भारी वाहनों की अनुमति रिपोर्ट आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 23 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
ऊपर से चमकने लगा सरयू पुल, अब होगी मजबूती की जांच

गोरखपुर,निज संवाददाता। बड़हलगंज दोहरीघाट स्थित सरयू का पुराना पुल बाहर से चमकने लगा है, जबकि तीन माह तक हुए कार्य के बाद पुल की मजबूती कैसी है? अब इसकी जांच होगी। आईआईटी बीएचयू ने छह माह पहले पुल को कमजोर बताया था, अब मरम्मत कार्य करने के बाद फिर से टीम को बुलाया गया है। टीम ने पुल को मजबूत होने की रिपोर्ट दी तो भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर आईआईटी बीएचयू की टीम ने तकनीकी सर्वे के बाद पुल को कमजोर होने की रिपोर्ट दी। उसके बाद बैरिकेडिंग करके पुल का कार्य कराया गया। इसमें पुल की सतह, एप्रोच, फुटपाथ सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराए गए, जबकि कंक्रीट की रेलिंग को हटाकर उसके स्थान पर स्टील की रेलिंग लगाई गई है ताकि रेलिंग का वजन भी पुल पर कम हो जाए।

करीब 1.60 करोड़ रुपये से हुए कार्यों से पुल नया जैसा दिखने लगा है, लेकिन आईआईटी की टीम बताएगी कि जिन बिंदुओं पर कार्य कराया गया है, उसके होने से पुल कितना कारगर हो पाया है। कार्य पूरा होने के बाद कुछ वाहन चोरी छिप्पे पुल पर चढ़ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले भारी वाहनों को पुल पर चढ़ना जोखिम पूर्ण है।

सरयू की बदली धारा से बचाव को नए पुल का हो रहा सर्वे

बड़हलगंज में सरयू नदी पर नेशनल हाईवे पर नया पुल बनाया गया। फिलहाल नए पुल से गोरखपुर से वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ जाने के लिए फोरलेन पर फर्राटे से वाहनों का आवागमन हो रहा हैं, जबकि पुराने पुल से भी बड़हलगंज, दोहरीघाट, प्रयागराज, वाराणसी व अन्य स्थानों के आवागमन में आसानी होने की संभावना है। पिछले साल बाढ़ में सरयू की धारा बदली तो पुल खतरे की जद में आ गया था। एनएचएआई ने पुल को बचाने की तकनीकी सर्वे शुरू किया है।

बड़हलगंज दोहरीघाट में आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट के अनुसार सरयू पुल का मरम्मत करा दिया गया है। आईआईटी बीएचयू को मरम्मत की सूचना दे दी गई है। पुल की मजबूती की जांच करने टीम आएगी।

आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।