उधार सामान देने से इनकार पर मारपीट कर किया घायल
Amroha News - बछरायूं। उधार सामान देने से इनकार पर ग्राहकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स

उधार सामान देने से इनकार पर ग्राहकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय पर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील कार्यालय के पास बिजनौर स्टेट हाईवे पर हिमांशु खोखा चलाता है। आरोप है कि मंगलवार देर शाम यंहा नीरज व मनोज कुमार कुछ सामान लेने पहुंचे। आरोप है कि इस बीच उधार सामान देने से मना करने पर नीरज ने जबरन सामान उठाकर अपनी जेब में रख लिया। इस पर दुकानदार हिमांशु भड़क गया। दोनों के बीच जमकर गहमागहमी हुई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। आरोपियों ने सड़क पर पड़ा पत्थर उठाकर हिमांशु के सिर पर मार दिया। दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।